उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: युवती के घर में घुसकर युवक ने काट दी हाथ की नस - फिरोजाबाद अपराध खबर

यूपी के फिरोजाबाद में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर एक युवती के हाथों की नसें काट दी. इसके बाद युवक ने अपने हाथ की नस भी काट ली. चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर में घुसकर युवक ने काट दी हाथ की नस.
घर में घुसकर युवक ने काट दी हाथ की नस.

By

Published : Nov 7, 2020, 8:23 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि युवक ने युवती के दोनों हाथों की नसे काटकर उसकी जान लेने की कोशिश की. इसके साथ ही आरोपी ने अपने हाथ की नस भी काट ली. चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. परिजनों में मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

घर में घुसकर युवक ने काट दी हाथ की नस.

जाने पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे शादी करना चाहते थे. वहीं दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. अब युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. इससे नाराज युवक शनिवार को युवती घर में दाखिल हुआ. इसके बाद युवक ने युवती के दोनों हाथों की नसें काट दी. इसके बाद युवक ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की.

चीख-पुकार सुनकर दोनों के परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details