फिरोजाबाद. जनपद में पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन ईको कार, एक लोडर वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
खास बात यह है कि चोरी कर लाए गए वाहनों के चैसिस नंबर को ग्रांडर मशीन से मिटा देते थे. नया नंबर जनरेटर कर और फर्जी कागज बनवाकर गाडियों को ऊंचे दामों में बेच देते थे.
गुरुवार को एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहरी इलाकों में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इसी क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस को कुछ वाहन चोरों के बारे में जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस ने नैनी ग्लास कारखाने (Naini Glass Factory) के पास खाली प्लॉट से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने तीन ईको गाड़ी, एक लोडर गाड़ी और एक बुलेट बाइक बरामद की है.