उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद: यूपी के ऊर्जा मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार को बताया तानाशाह

By

Published : Sep 12, 2020, 9:39 PM IST

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आये ऊर्जा मंत्री ने श्रीकान्त शर्मा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका रवैया तानाशाही है. वह बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रहे है.

श्रीकान्त शर्मा, ऊर्जा मंत्री यूपी सरकार.
श्रीकान्त शर्मा, ऊर्जा मंत्री यूपी सरकार.

फिरोजाबाद: यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आये ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अहंकार में काम कर रही है. उनका रवैया तानाशाही है और वह बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों के खिलाफ काम कर रही है, जो उन्हें महंगा पड़ेगा.

फिरोजाबाद के टूंडला विधान सभा में उपचुनाव प्रस्तावित हैं. मंत्री श्रीकान्त शर्मा उसी उपचुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आये थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की तैयारी पूरी है. बस चुनाव आयोग की घोषणा का इंतज़ार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी टूंडला में तो चुनाव जीतेगी ही साथ ही अन्य जगह जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां भी चुनाव जीतेगी.

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में प्रदेश में बगैर भेदभाव के विकास का काम हो रहा है. बिजली सप्लाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली का भरपूर इंतज़ाम है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे और जिला मुख्यालय वाले शहरों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि तकनीकी समस्या के कारण कहीं सप्लाई बाधित हो रही हो, लेकिन सरकार के पास 2030 तक पर्याप्त मात्रा में बिजली मौजूद है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details