फिरोजाबाद:पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए बाइक चोर बाबू को मंगलवार की रात में पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस को लगाया गया था.
गौरतलब है कि बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही उनके खिलाफ लापरवाही बरतने का भी केस दर्ज किया गया था. इधर, पुलिस की 3 टीमें अभियुक्त की तलाश में लगातार लगी हुई थीं.
दरअसल, थाना मटसेना पुलिस ने सोमवार को बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी नलकूप वाली गली थाना रसूलपुर को आगरा नंबर की चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे 2 पुलिसकर्मी बने सिंह और विजय कुमार ऑटो से जिला कारागार ले जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर चालक गैस डलवाने के लिए ऑटो को मोड़ रहा था कि तभी ऑटो धीमा होते ही उसमें सवार अभियुक्त बाबू कूद कर भाग गया. उसके भागते ही दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. उन्होंने उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह पुलिसकर्मियों के पकड़ में नहीं आया.
यह भी पढ़ें-आरोपी की 87 लाख की अचल संपत्ति कुर्क, बदरुल रहमान पर 31 से ज्यादा दर्ज हैं केस
वहीं, पुलिस कस्टडी से अभियुक्त के फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मटसेना, थाना अध्यक्ष रामगढ़ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया था. जिसके बाद अभियुक्त गिरफ्तार हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप