फिरोजाबाद:यूपी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टूंडला विधानसभा सीट से चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए. इसके अलावा नाम वापस न लेने के बाद इस सीट के लिए अब कुल 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. इनमें कांग्रेस को छोड़ सभी दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी है. निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव चिन्ह का भी आवंटिन कर दिया है.
विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन का काम चला. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच के दौरान फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा के लिए नामांकन करने 14 उम्मदीवारों में से चार के नामांकन कागजों में कमी के चलते एसडीएम ने निरस्त कर दिये थे. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गए थे. अब 3 नबम्बर को वोट डाले जाएंगे.