उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद दिव्यांग बंदियों की प्रतिभा देख दंग रह गए लोग

विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर फिरोजाबाद जिला कारागार पर बंद दिव्यांग बंदियों के लिए खेलकूद और डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बंदियों ने बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

etv bharat
कैदियों को सम्मानित करते जेलर

By

Published : Dec 4, 2020, 6:45 PM IST

फिरोजाबाद: कहावत है कि मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. फिरोजाबाद जिला कारागार में बंद दिव्यांग कैदियों ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया. विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर जेल में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बंदियों ने न केवल दौड़ कर दिखाया बल्कि मंच पर डांस भी किया.

दिव्यांग कैदियों के लिए जेल में कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजाबाद जिला कारागार में वैसे तो समय-समय तरह-तरह के आयोजन किए जाते रहते हैं. लेकिन, गुरुवार को हुआ यह आयोजन खास इसलिए था क्योंकि इससे दिव्यांग बंदियों की हौसला अफजाई की गई. मौका तो था विश्व दिव्यांगता दिवस का. इस मौके पर जिला कारागार प्रशासन की तफर से दिव्यांग बंदियों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें दौड़ के साथ-साथ कुर्सी दौड़, डांस और गोला फेंक प्रतियोगितायें प्रमुख थीं.इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांग कैदियों ने गजब का उत्साह दिखाया. जेल अधीक्षक ने विजयी प्रतिभागी दिव्यांगों को पुरुस्कार भी दिए. जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद जेल में बंद दिव्यांगों की हौसला अफजाई करना है. जिससे उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details