फिरोजाबाद:जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को अंशुल नामक एक छात्र की हत्या कर शव को टंकी के नीचे फेंक दिया गया था. इस घटना में अंशुल के परिजनों द्वारा जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनके घर के लोग मंगलवार को निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. अंशुल की हत्या से उनका कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जिससे हमें न्याय मिल सके.
उत्तर कोतवाली इलाके के टापा कलां सत्य नगर निवासी अंशुल पुत्र जगदीश का शव 18 जनवरी घर से लगभग 100 मीटर दूर एक पानी की टंकी के नीचे मिला था. अंशुल की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. इस मामले में अंशुल के परिजनों द्वारा अंशुल के भाई जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जितेंद्र की पत्नी की मौत ससुराल में फांसी लगाने से हुई थी. जिसका केस जितेंद्र के ससुरालीजनों द्वारा जितेंद्र के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. कुछ दिन बाद ही जितेंद्र के भाई अंशुल की हत्या हो गई थी. लिहाजा अंशुल के परिजनों ने जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करा दिया था.