फिरोजाबाद: यूपी में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पराली की समस्या एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पराली को जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक है. किसान पराली को खेत में ही जला देते हैं. इसी बीच वैज्ञानिकों ने इसका हल भी निकाल लिया है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस पराली से खाद भी तैयार की जा सकती है, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी.
वैज्ञानिकों ने बताया हल
इन सभी समस्याओं के बीच कृषि वैज्ञानिकों ने इसका हल भी निकाल लिया है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे खाद बनाई जा सकती है, जिससे पराली की समस्या का तो हल होगा ही. साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति में भी इजाफा होगा. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुरेश चंद्र यादव ने खाद बनाने के कुछ उपाय भी साझा किए हैं.