फतेहपुर: सूबे में हर्ष फायरिंग और देर रात तक डीजे पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन फतेहपुर जिले में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. शादी-विवाह का सीजन आते ही यहां मैरिज हॉल में डीजे की धुन पर हर्ष फायरिंग आम बात है. बता दें कि 15 नवम्बर की बीती रात सदर कोतवाली के अरबपुर मोहल्ले के मैरिज हॉल में शादी समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक और उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फतेहपुर: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग.
जानें क्या है मामला
- पूरा मामला सदर बाजार के मसवानी मोहल्ले का है.
- बीती रात 15 नवंबर को सदर कोतवाली के अरबपुर मोहल्ले के मैरिज हॉल में शादी समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग हुई.
- यासिर खान अपने दोस्त जावेद के साथ वारसी मैरिज हाल अरबपुर आया था.
- हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली यासिर के चेहरे में धंस गई और दोस्त जावेद को छर्रे लगे.
- दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां पर यासिर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.