उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: सड़क दुर्घटना में सिपाही समेत दो की मौत - सड़क दुर्घटना फतेहपुर

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दर्दनाक घटना में एक सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में सिपाही समेत दो की मौत
सड़क दुर्घटना में सिपाही समेत दो की मौत

By

Published : Jul 3, 2020, 12:28 AM IST

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दर्दनाक घटना में एक सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, जिले की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुनील शहर क्षेत्र के गौतम नगर मोहल्ला निवासी अभिजीत सिंह के साथ उनकी कार से ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक उनकी बहन के घर गए हुए थे. कार में अभिजीत के तीन और दोस्त थे. वहां से शहर लौटते समय कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.

घटना के बाद सभी को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही सुनील और अभिजीत को मृत घोषित कर दिया. शेष तीन घायल युवकों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि मृतक सिपाही सुनील गाजीपुर जनपद के रहने वाले थे. यहां पुलिस लाइन में उनकी तैनाती थी. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के ललौली-मुत्तौर रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुनील कुमार और अभिजीत नाम के युवक की मौत हो गई है. शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
राजेश कुमार, एएसपी




ABOUT THE AUTHOR

...view details