फर्रुखाबाद :इटावा-बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला है. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर ट्रक से टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हेलमेट नहीं लगाए होने से दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फर्रुखाबाद: जरा सी चूक में गई दो युवकों की जान, रहें सावधान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो युवकों की एक चूक ने जान ले ली. दरअसल दो युवक मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे, जहां दोनों ट्रक की चपेट में आ गए. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
- इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित दीन दयाल बाग के सामने नन्हे और बसंत लाल नाम के दो युवक एक बाइक पर जा रहे थे.
- हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित दोनों ट्रक के नीचे जा समाए.
हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
- हेलमेट न लगाने के कारण दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं.
- आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर भाग निकला.
- पुलिस और राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी ट्रक चालक की छानबीन शुरू कर दी है.