फर्रुखाबादःमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, हादसे के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार युवकों की दर्दनाक मौत - वैराम नगर गांव
फर्रुखाबाद जिले में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के वैराम नगर गांव निवासी गजेंद्र(36) और मुनेंद्र(28) शनिवार एक स्कूटी से कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर कस्बे के एक होटल पर खाना खाने गए. इसके बाद यह दोनों युवक अपनी स्कूटी से देर रात्रि जब घर वापस लौट रहे थे, तभी वेबर-फर्रुखाबाद हाईवे पर नगला खान सिंह मोड़ पर किसी भारी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भेज दिया.
पढ़ेंः अलीगढ़ में निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से एक की मौत, 4 घायल