उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के डीएम और एसपी आवास को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर लिया है और धारा 504 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
अधिकारियों के आवास को उड़ाने की मिली धमकी

By

Published : Jan 10, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 6:07 PM IST

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बारे में डीएम के टेलीफोन ऑपरेटर ने फतेहगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो मोबाइल नंबर जिले के बाहर का निकला है. सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

अधिकारियों के आवास को उड़ाने की मिली धमकी.

अधिकारियों के आवास को उड़ाने की मिली धमकी
फतेहगढ़ स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल कुमार मिश्र का सरकारी आवास है. बुधवार रात तकरीबन 12ः10 पर जिलाधिकारी आवास में एक धमकी भरा फोन आया. ऑपरेटर अवनीश ने फोन उठाया तो एक अज्ञात व्यक्ति ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बारे में अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों अधिकारियों के आवास को बम से उड़ाने की बात कही.

अवनीश ने इसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद गुरुवार को फतेहगढ़ थाने में ऑपरेटर अवनीश ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में सीओ सिटी का कहना है कि डीएम आवास पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद फतेहगढ़ थाने में धारा 504 और धारा 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: कड़ी सुरक्षा के बीच माघ मेले में स्नान करेंगे लाखों श्रद्धालु

Last Updated : Jan 10, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details