फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बारे में डीएम के टेलीफोन ऑपरेटर ने फतेहगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो मोबाइल नंबर जिले के बाहर का निकला है. सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
अधिकारियों के आवास को उड़ाने की मिली धमकी
फतेहगढ़ स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल कुमार मिश्र का सरकारी आवास है. बुधवार रात तकरीबन 12ः10 पर जिलाधिकारी आवास में एक धमकी भरा फोन आया. ऑपरेटर अवनीश ने फोन उठाया तो एक अज्ञात व्यक्ति ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बारे में अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों अधिकारियों के आवास को बम से उड़ाने की बात कही.