फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. कोरोना से बचाव और उपचार को लेकर जिले में स्वास्थ्य सेवा पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने का पूरा इंतजाम कर रही है. वहीं अस्पताल के फर्श पर एक मरीज को तड़पता देख राज्यमंत्री ने बीमारी पूछकर मरीज को तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए.
फर्रुखाबाद पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा नेताओं के साथ स्वास्थ्य राज्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड को देखा. इसके बाद वार्डों में जाकर मरीजों से अस्पताल में मिल रहे उपचार और सेवाओं के बारे में पूछा. हालांकि कुछ शिकायतें मिलने पर सीएमओ-सीएमएस को उन खामियों को दूर कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को कहा. इसके बाद महिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती महिलाओं से जानकारी ली. सीएमओ चंद्रशेखर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आई मशीन के बारे में जानकारी भी ली.