उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और सीएम योगी की सूझबूझ से कम फैला कोरोना: स्वास्थ्य राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान फर्श पर मरीज को तड़पता देख राज्यमंत्री ने उसे भर्ती करने की बात कही. वहीं इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री.
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री.

By

Published : Jun 12, 2020, 9:21 PM IST

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. कोरोना से बचाव और उपचार को लेकर जिले में स्वास्थ्य सेवा पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने का पूरा इंतजाम कर रही है. वहीं अस्पताल के फर्श पर एक मरीज को तड़पता देख राज्यमंत्री ने बीमारी पूछकर मरीज को तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री.


फर्रुखाबाद पहुंचे स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा नेताओं के साथ स्वास्थ्य राज्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड को देखा. इसके बाद वार्डों में जाकर मरीजों से अस्पताल में मिल रहे उपचार और सेवाओं के बारे में पूछा. हालांकि कुछ शिकायतें मिलने पर सीएमओ-सीएमएस को उन खामियों को दूर कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को कहा. इसके बाद महिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती महिलाओं से जानकारी ली. सीएमओ चंद्रशेखर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आई मशीन के बारे में जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डायल 112 के वाट्सएप पर आया मैसेज

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से देश में संक्रमण कम फैला है. इसमें जनता का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एल-1, एल-2 व एल-3 अस्पताल को चेक करने के लिए रोजाना माॅनिटरिंग की जा रही है. सीएम कार्यालय से मरीजों से बात भी की जा रही है. इस दौरान अगर कोई समस्या मिलती है तो उसका निराकरण किया जा रहा है.

वहीं डाॅक्टरों व सीएमएस के बीच चल रहे विवाद पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि यह घरेलू कलह है. मेरा ध्यान सिर्फ व्यवस्थाओं पर ही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में आवश्यक सेवाएं चल रही हैं. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 34 से अधिक एक्स-रे व 6 सिटी स्कैन हुए हैं. इसके अलावा दुर्घटना में घायल समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल किसी ने उपचार संबंधी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details