फर्रुखाबादःलॉकडाउन के चलते राशन कार्डधारियों को शासन की ओर से पांच किलो चावल मुफ्त मिलेगा. बुधवार से एक सप्ताह तक चलने वाले वितरण के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने और कोटेदारों की मनमानी पर नजर रखने के लिए हर दुकान पर एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा.
पांच किलो चावल मिलेगा मुफ्त
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य के अनुसार, पांच किलो चावल सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दिया जाएगा. कोटेदारों को भी अनाज वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. किसी भी परिस्थिति में अनाज की कालाबाजारी या गड़बड़ी की सूचना पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम में की जा सकती है. सभी कोटेदारों को कोरोना के प्रभाव के मद्देनजर जरूरी एहतियात बरतने हेतु नोटिस बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं यह वितरण कार्य 15 से 26 अप्रैल तक चलेगा.