उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः 15 अप्रैल से राशनकार्ड धारकों को पांच किलो चावल मिलेगा मुफ्त

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शासन की ओर से राशनकार्ड धारकों को पांच किलो चावल मुफ्त मिलेगा. वहीं इस कार्य के दौरान सभी दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा.

ration distriburion.
पांच किलो चावल मिलेगा मुफ्त.

By

Published : Apr 14, 2020, 6:23 PM IST

फर्रुखाबादःलॉकडाउन के चलते राशन कार्डधारियों को शासन की ओर से पांच किलो चावल मुफ्त मिलेगा. बुधवार से एक सप्ताह तक चलने वाले वितरण के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने और कोटेदारों की मनमानी पर नजर रखने के लिए हर दुकान पर एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा.

पांच किलो चावल मिलेगा मुफ्त
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य के अनुसार, पांच किलो चावल सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दिया जाएगा. कोटेदारों को भी अनाज वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. किसी भी परिस्थिति में अनाज की कालाबाजारी या गड़बड़ी की सूचना पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम में की जा सकती है. सभी कोटेदारों को कोरोना के प्रभाव के मद्देनजर जरूरी एहतियात बरतने हेतु नोटिस बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं यह वितरण कार्य 15 से 26 अप्रैल तक चलेगा.

सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन
सभी राशन दुकानों पर एक नोडल अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिसकी मौजूदगी में राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. कोटेदारों को विशेष रुप से लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाते हुए राशन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं नोडल अधिकारी भी वितरण और सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने के नियम का पालन कराएंगे.

गायब मिलने पर नोडल अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई तय
यदि किसी गांव का कोटेदार निलंबित है तो संबद्ध कोटेदार उसी गांव में ही जाकर राशन वितरण करेगा. सभी दुकानों पर हाथ धोने के लिए पानी व साबुन आदि की भी व्यवस्था रहेगी. नोडल अधिकारियों को राशन कार्ड धारकों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है. वितरण के समय गायब मिलने पर नोडल अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details