उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल

यूपी के फर्रुखाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतने की रणनीति तैयार की है. डीएम ने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को अब जेल भेजा जाएगा.

etv bharat
अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले जाएंगे अस्थाई जेल

By

Published : Jul 4, 2020, 1:39 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखकर जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने की रणनीति तैयार की है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को अब जेल भेजा जाएगा. इसके लिए बकायदा जिले में अस्थाई जेल बनाई जाएगी.

फतेहगढ़ स्थित कलेक्टेट सभागार में डीएम मानवेंद्र सिंह ने एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र,सीडीओ राजेंद्र पैंसिया समेत आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की. डीएम ने कहा कि अनलॉक-2 31 जुलाई तक जारी है. इस दौरान जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए अस्थाई जेल की व्यवस्था की जाएगी.

जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस फोर्स से कंटेनमेंट जोन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से लागू कराने को कहा. उन्होंने 65 वर्ष से अधिक वृद्ध और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की बात कही. इसके अलावा रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

जनपद में 42 कंटेनमेंट जोन
बता दें कि जनपद में 42 कंटेनमेंट जोन हैं. किसी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिलने पर 250 मीटर की और एक से अधिक मरीज होने पर 500 मीटर में कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इन कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य कर्मी, सर्वे टीम और सैनिटाइजेशन टीम के लोग ही आ जा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 182 लोग कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details