एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने दी जानकारी फर्रुखाबाद: जिले में एक विधायक के पति की मासिक आय दस हजार है. इस आशय का एक आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.जब मामला अधिकारियों में पहुंचा तो उस पत्र को निरस्त कर दिया गया. हालांकि, विधायक पति का अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वायरल हो रहे पत्र की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
विधायक के पति का वायरल आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र के अनुसार क्षेत्रीय भूलेख निरीक्षक और लेखपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार अजीत कुमार सिंह निवासी आवास विकास की सभी स्रोतों की मासिक आय मात्र दस हजार रुपये है. यह प्रमाण पत्र वर्ष 27 फरवरी 2023 की तिथि में जारी किया गया है.इस प्रमाण पत्र पर अर्पित रावत वाईफाई चौपाल जन सेवा केंद्र ललौर राजपूतान कायमगंज केंद्र की माहौल लगी है.हालांकि, वायरल हो रहे पत्र के बारे में विधायक पति का कोई बयान सामने नहीं आया है. यह भी पढ़े-Lucknow Police Action : चेन लूट गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार, पुलिस के हत्थे चढ़े चार गोवंश तस्कर
एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है. हमारी टीम जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पत्र को निरस्त कर दिया गया है. इस प्रमाण पत्र को वायरल करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है.अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए है.
इसे भी पढ़े-Muzaffarnagar Khubbapur case : मुजफ्फरनगर थप्पड़ प्रकरण की जांच करेंगे आईजी मेरठ नचिकेता झा