उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी और एसपी ने किया सेंट्रल और जिला जेल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सेंट्रल और जिला कारागार में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

etv bharat
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 28, 2019, 4:54 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला और सेंट्रल जेल में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. बिना किसी सूचना के अधिकारियों के जेल पहुंचने पर जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जेल सुपरिटेंडेंट ने पास ही बह रहे नाले की सफाई कराने को भी कहा. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि जेल में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण.

जिला जेल में किया गया औचक निरीक्षण

  • जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ औचक निरीक्षण के लिए जिला जेल पहुंचे.
  • उन्होंने कैदियों की बैरक देखी, बंदियों के आसपास रखे गए सभी बैग, सामान आदि के साथ उनके बिस्तरों को उठाकर चेक किया.
  • जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी बैरकों में जाकर कैदियों से बात की और उनके अपराध व पैरवी के बारे में जानकारी ली.
  • निरीक्षण के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
  • उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, अस्पताल में साफ-सफाई भी देखी और खामियां मिलने पर उन्हें सही करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत, 35 घायल

सेंट्रल जेल में भी हुई चेकिंग

  • जिला जेल में निरीक्षण करने के बाद सभी अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे.
  • हाई सिक्योरिटी बैरकों के अलावा अन्य बैरकों को भी देखा गया.
  • यहां भी किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
  • जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही जगहों पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details