उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से फैल रहा सट्टे का व्यापार, पुलिस दे रही साथ

फर्रुखाबाद जिले में सट्टे का बाजार तेजी से फैल रहा है. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है. लोगों को इस सट्टा बाजार की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सट्टे का वीडियो वायरल
सट्टे का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 10, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:31 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की लाख कोशिशों के बावजूद थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कारण जिले के सट्टा माफिया लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एसपी के आदेश के बाद भी जिले में धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार चल रहा है.

सट्टे का वीडियो वायरल

आदेशों को किया नजरअंदाज

बीते दिनों एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को साफ तौर पर निर्देश दिया था कि थाना और चौकियों के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई सट्टे का कारोबार नहीं होगा, लेकिन थानाध्यक्ष एसपी के आदेशों को ताक पर रखकर जगह-जगह सट्टा करवाने में मस्त हैं.

वीडियो हुआ वायरल

सट्टा व्यापार कई सालों से लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद लोगों ने सट्टे के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे थानाध्यक्षों की नाकामी सामने आ रही है. लोगों का यहां तक कहना है कि थानाध्यक्ष सट्टा माफिया से मोटी रकम लेकर जिले में सट्टे का कारोबार करा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के चेलपुरा मोहल्ले का सामने आया है. इसमें नाबालिग बच्चे सट्टे का कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी. यह कब का है और कहां का है इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details