उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जानिए क्या हैं, भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी गठजोड़ में लगे हैं. इस चुनावी समर में ईटीवी भारत की टीम प्रदेश की हर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण जनता तक पहुंचा रही है, रिपोर्ट पढ़िए..

भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण
भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

By

Published : Sep 28, 2021, 5:48 PM IST

फर्रुखाबाद :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम यूपी की प्रत्येक विधानसभा सीट के राजनीतिक समीकरण जनता तक पहुंचा रही है.

गंगा नदी के बसा फर्रुखाबाद जिला देश भर में आलू की अच्छी उपज और दालमोठ के लिए प्रसिद्ध है. इस जिले में होने वाले जरदोजी का कारोबार भी देश भर में प्रसिद्ध है. जनपद में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें भोजपुर विधानसभा-195 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. यह विधानसभा क्षेत्र में प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि, चवन ऋषि, समेत कई विद्वानों की जन्मभूमि रहा है.

बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर

नए परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को भोजपुर नाम दिया गया है. भोजपुर विधासभा-195 सीट वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई थी. जिसके बाद से इस सीट पर 2 बार चुनाव हो चुका है. जिसमें 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी जमालुद्दीन सिद्दीकी को जीत मिली थी. वर्ष 2017 में बीजेपी के प्रत्यासी नागेंद्र सिंह ने सपा प्रत्यासी अरशद जमाल सिद्दीकी को हराया था. आंकड़ों की बात करें, तो भोजपुर विधानसभा-195 सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,07,139 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,60,427 जबकि महिलाओं मतदाताओं की संख्या 1,46,712 है.

भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

विधानसभा चुनाव के आंकड़े, वर्ष 2017

भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

विधानसभा चुनाव के नतीजे, वर्ष 2017

भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

विधानसभा चुनाव के नतीजे, वर्ष 2012

भोजपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण

इस पढ़ें- भोजपुर विधानसभा-195 : क्या इस बार भी विकास का मुद्दा रहेगा हावी, क्या है जनता की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details