फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर शनिवार देर शाम डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा. छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में बुखार, पेट दर्द, किडनी रोग समेत अन्य कई बीमारियों से पीड़ित मरीज भर्ती मिले थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने बिना पंजीकरण अवैध रूप से संचालित पांच अस्पतालों को सील कर दिया है.
अस्पताल संचालक नहीं दिखा सके दस्तावेज
पिछले कई दिनों से शहर में अवैध नर्सिंग होम संचालित होने की शिकायत लगातार डिप्टी सीएमओ डाॅ.एपी सिंह को मिल रही थी. जहां गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों का उपचार अप्रशिक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा है. इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, डिप्टी सीएमओ टीम के साथ मसेनी चौराहे के निकट स्थित जय हास्पिटल पहुंचे. यहां संचालक अस्पताल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. टीम ने नर्सिंग होम से कई रजिस्टर एवं पर्चे आदि बरामद किए हैं. इस दौरान न तो कोई चिकित्सक मिले और न ही प्रशिक्षित कर्मी जिसके बाद अस्पताल सील कर दिया गया.