उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: SBI के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एसबीआई में कार्यरत सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं बैंककर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

इटावा
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jul 15, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले के भर्थना के सरोजनी रोड स्थित प्रमुख शाखा भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत 7 कर्मचारियों की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. इसके बाद से बैंककर्मियों समेत बैंक उपभोक्ताओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार तीन दिनों की जांच में बैंककर्मियों की कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 16 पहुंच गई है. वहीं एक अन्य शख्स की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी शामिल है. अब तक भर्थना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है.

बैंककर्मियों के अलावा एक मेडिकल स्टोर संचालक भी पॉजिटिव
मंगलवार को मुख्यालय से मिली कोरोना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए भर्थना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित ने बताया कि सरोजनी रोड स्थित भर्थना की मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक के सात कर्मचरियों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है. इनके सैंपल कोरोना जांच के लिए बीते दिनों लिए गए थे. डॉक्टर दीक्षित के अनुसार सात बैंककर्मियों के अलावा कस्बे के जवाहर रोड के 65 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

आस-पास के इलाके को किया गया सैनिटाइज
भर्थना नगर पालिका परिषद के कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आवासीय क्षेत्र के अलावा आस-पास इलाके को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही आवासीय क्षेत्र को बैरीकेटिंग कर आम लोगों के लिए प्रतिबन्धित किया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details