उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा- प्रदेश में बेहतर है कानून व्यवस्था

By

Published : Jul 31, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है.

etv bharat
जानकारी देते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

इटावा: प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है. वहीं उन्होंने पार्टी के सांसद और विधायक द्वारा सरकार का विरोध करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

जानकारी देते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

प्रदेश में लगातार हो रही हत्या और अपहरण के बढ़ते मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था के खिलाफ उन्नाव से भाजपा विधायक और हरदोई से सांसद के विरोध पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details