एटा:जिले के सकीट थाने में तैनात दारोगा मनोज का कुछ लोगों से पैसे की मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते एक सप्ताह से वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं था. शनिवार को एडीजी आगरा जोन अजय आनंद एटा दौरे पर पहुंचे तो मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल आरोपी दरोगा मनोज को निलंबित करने का आदेश दे दिया है.
एटा: रिश्वत मांगते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित - रिश्वत मांगते दारोगा का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पैसे की मांग करते दारोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए एडीजी आगरा जोन अजय ने आरोपी दरोगा मनोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया है.
रिश्वत मांगता दारोगा.
आरोपी दारोगा निलंबित
सकीट थाने में तैनात दारोगा मनोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जब इस बारे में पुलिस के आलाधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने जांच कराने की बात कही थी. वहीं एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन शनिवार को आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद एटा पहुंचे और वीडियो देखने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा मनोज को निलंबित कर दिया गया.