उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा: बायो डीजल पंप पर SDM ने मारा छापा, पंप और टैंकर किया सील

By

Published : Jul 21, 2019, 12:01 AM IST

अलीगंज एसडीएम ने शिकायत के आधार पर आज बायो डीजल पंप पर छापेमारी की, जहां बायो डीजल पंप पर बिना परमीशन के पेट्रोल बिक रहा था. एसडीएम ने डीजल पंप को सील कर दिया. वहीं पंप पर खड़ा तेल से भरा टैंकर भी सील किया गया.

बायो डीजल पंप पर एसडीएम ने मारा छापा.

एटा: जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने पंप को सील करते हुए एक टैंकर को पकड़ लिया. एसडीएम को देखकर पंप मालिक और कर्मचारी भागने में कामयाब रहे. वहीं एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है.

बायो डीजल पंप पर एसडीएम ने मारा छापा.

क्या है पूरा मामला-

  • एसडीएम को गोपनीय सूचना मिली कि अलीपुर क्षेत्र में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था.
  • यह भी सूचना मिली थी कि यहां डीजल में मिलावट भी हो रही है.
  • एसडीएम ने सीओ अजय भदौरिया एवं थाना नयागांव पुलिस के सहयोग से उक्त पंप पर छापेमारी की गई.
  • कार्रवाई में अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का दोषी पाया गया.
  • मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग ने डीजल का सैंपल लिए हैं.
  • डीजल में कोई भी मिलावट पाई जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

जब वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने नहीं दी. इसके बाद पंप से डीजल निकलवाया गया तो डीजल के स्थान पर पेट्रोल निकला, जिसके उपरांत पंप को सील कर दिया गया. पंप और टैंकर किसका है, यह अभी तक पता नहीं चला सका है.
-पीएल मौर्य, एसडीएम अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details