एटा: जिले के आबादी वाले इलाके में आतिशबाजी की दुकानें चल रही हैं. प्रशासन की लाख हिदायत के बाद भी आतिशबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. इस पर गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने छापेमारी अभियान चलाया. एसडीएम और सीओ ने छापेमारी कर बारूद नष्ट कराई. इस दौरान अलीगंज कोतवाल ने दो लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी.
पुलिस ने चलाया अभियान
- पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी आतिशबाज अपनी मनमानी से बाज नहीं रहे हैं.
- गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने कार्रवाई करते हुए ऐसे आतिशबाजों के खिलाफ अभियान चलाया.
- एसडीएम पीएल मौर्या ने सीओ अजय भदौरिया और पुलिस बल के साथ आतिशबाजों की दुकानों पर छापेमारी की.
- इस दौरान पुलिस ने लगभग सात किलो बारूद को भी नष्ट कराया.
- आपको बता दें कि जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में नौ दुकानदारों के पास आतिशबाजी के लाइसेंस हैं.
- बीते दिनों मिरहची में हुए आतिशबाजी विस्फोट के बाद अलीगंज पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क है.