उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: आतिशबाजों के खिलाफ चलाया अभियान, नष्ट कराई सात किलो बारूद

यूपी के एटा में गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने आतिशबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लगभग सात किलो बारूद को भी नष्ट कराया.

नष्ट कराई सात किलो बारूद

By

Published : Sep 26, 2019, 11:05 PM IST

एटा: जिले के आबादी वाले इलाके में आतिशबाजी की दुकानें चल रही हैं. प्रशासन की लाख हिदायत के बाद भी आतिशबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. इस पर गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने छापेमारी अभियान चलाया. एसडीएम और सीओ ने छापेमारी कर बारूद नष्ट कराई. इस दौरान अलीगंज कोतवाल ने दो लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी.

आतिशबाजों के खिलाफ चलाया अभियान.

पुलिस ने चलाया अभियान

  • पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी आतिशबाज अपनी मनमानी से बाज नहीं रहे हैं.
  • गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने कार्रवाई करते हुए ऐसे आतिशबाजों के खिलाफ अभियान चलाया.
  • एसडीएम पीएल मौर्या ने सीओ अजय भदौरिया और पुलिस बल के साथ आतिशबाजों की दुकानों पर छापेमारी की.
  • इस दौरान पुलिस ने लगभग सात किलो बारूद को भी नष्ट कराया.
  • आपको बता दें कि जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में नौ दुकानदारों के पास आतिशबाजी के लाइसेंस हैं.
  • बीते दिनों मिरहची में हुए आतिशबाजी विस्फोट के बाद अलीगंज पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क है.

पढ़ें:एटा: एसडीएम का औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक मिले अनुपस्थित

छापेमारी के दौरान उन्होंने सराय बस अड्डा स्थित एक आतिशबाजी की दुकान पर छापा मारा. यहां पर आबादी वाला इलाका होने के कारण पूर्व में कई बार लाइसेंस धारक को हिदायत दी गई, लेकिन फिर भी आतिशबाजी बनती पाई गई. इस पर एसडीएम और सीओ ने आतिशबाजी को मौके पर ही नष्ट करा दिया. उन्होंने आतिशबाज इरशार को अन्तिम चेतावनी दी है कि अगर दुकान यहां से हटाकर दूसरी जगह नहीं खोली गई तो लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details