उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 1, 2019, 9:08 AM IST

ETV Bharat / state

सहकारिता से ही आर्थिक उन्नति का रास्ता संभव : रमाशंकर जायसवाल

जिले में सहकार भारती ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने सहकार भारती के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल पहुंचे.

मीडिया से बातचीत करते सहकार भारती के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल.

एटा : सहकार भारती के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल सहकार भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता ही आर्थिक उन्नति का एकमात्र रास्ता है. आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त करने के लिए सहकारिता के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते सहकार भारती के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल.

जानें क्या बोले रमाशंकर जायसवाल

  • सहकार भारती के कार्यकर्ता संगठित होकर काम कर रहे हैं.
  • कार्यकर्ताओं से कहा गया कि सहकारिता के क्षेत्र में शुचिता लाने के लिए काम करें.
  • कार्यकर्ताओं के जरिए ही नई सहकारी संस्थाओं का निर्माण करना है.
  • उन्हीं संस्थाओं से लोगों को जोड़कर सहकारिता के मूल को समझाना ही सहकार भारती का उद्देश्य है.
  • सहकारिता के जरिए ही आर्थिक उन्नति लाई जा सकती है.
  • आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त करने के लिए सहकारिता के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
  • आने वाले समय में नए-नए कोऑपरेटिव संस्थाओं का निर्माण करना है. उसके बाद संगठन खड़ा करना, जिससे कृषि, दुग्ध और हाउसिंग समितियों का निर्माण हो और लोगों को उसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details