उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने दुकान पर मारा छापा, जांच में भेजे नमूने

उत्तर प्रदेश के एटा में बस स्टैंड पर मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने मिल्क पाउडर और केमिकल के नमूने जब्त किए हैं. दुकान के संचालक के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं.

मंडलीय खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी.

By

Published : Sep 12, 2019, 11:17 PM IST

एटा:जिले में बस स्टैंड पर स्थित बॉबी ट्रेडर्स पर मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने मिल्क पाउडर और केमिकल के नमूने जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम को दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गयी.

मंडलीय खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी.

मंडलीय खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी

  • जिले के बस स्टैंड स्थित बॉबी ट्रेडर्स नाम से एक दुकान संचालित होती है.
  • दुकान में मिल्क पाउडर तथा केमिकल बेचे जाते हैं.
  • इस दुकान के संचालक के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं.
  • अलीगढ़ मंडल से आई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है.
  • टीम द्वारा मिल्क पाउडर और केमिकल के नमूने सील कर जांच के लिए भेजे गए हैं.
  • इस दुकान से डेयरी संचालकों को केमिकल भी सप्लाई किए जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details