उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा: स्वच्छता की जमीनी हकीकत जानने रात में निकले डीएम, अधिकारियों में हड़कंप

जिले में स्वच्छता को लेकर देर रात डीएम आईपी पांडेय ने औचक निरीक्षण करने जीटी रोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में स्वच्छता कार्य की गति को तेजी प्रदान करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है.

By

Published : Jun 20, 2019, 8:14 AM IST

Published : Jun 20, 2019, 8:14 AM IST

स्वच्छता का जायजा लेने पहुंचे डीएम

एटा: जिला मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम ने औचक निरीक्षण करने जीटी रोड पहुंचे. हालांकि डीएम के औचक निरीक्षण की जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों को पहले ही हो चुकी थी, जिसके चलते सफाई व्यवस्था दुरुस्त नजर आई.

ईटीवी संवाददाता से बात करते डीएम आईपी पांडेय.

स्वच्छता का जायजा लेने पहुंचे डीएम

  • शहर में स्वच्छता का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी आईपी पांडेय ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
  • डीएम ने बताया कि जिले में स्वच्छता कार्य की गति को तेजी प्रदान करने के लिए औचक निरीक्षण के लिए निकले हैं.
  • उनका कहना था कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए सबको मिलकर काम करना पड़ेगा.
  • उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, जो भी स्वच्छता अभियान के दौरान समस्या आएगी, उसका निराकरण किया जाएगा.
  • इस दौरान कुछ व्यापारियों ने डीएम से नाला चोक होने की शिकायत की. जिसको जल्द ही दुरुस्त कराने के निर्देश डीएम आईपी पाण्डेय ने दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details