एटा: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव में 5 फ़रवरी को हुई मासूम की हत्या हुई थी. जिसका का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया बदले की भावना के चलते युवक ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
एटा जिले में बदला लेने को लेकर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोईनुद्दीन पुर गांव का है, जहां 5 फरवरी की सुबह एक 4 वर्षीय मासूम का शव भूसे के ढेर पर मिला था. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 7 फरवरी को बताया कि 5 फरवरी को देवसरन पुत्र फुलवारी ने सूचना दी थी कि मेरे बेटे साहिल (4) की किसी ने हत्या कर शव पड़ोसी दलवीर के मकान में भूसे के कमरे में छिपा दिया है.