देवरिया: प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4 जनवरी को देवरिया के दौरे पर रहेंगे. जहां वह बंगरा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खंजड़ी वाले बाबा के जन्म दिवस पर आयोजित किसान मेले में शिरकत करेंगे. सोमवार को 1 बजे दोपरह उप-मुख्यमंत्री देवरिया पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
किसान मेले में कल शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 4 जनवरी को देवरिया पहुंचेंगे. इस दौरान वह बंगरा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खंजड़ी वाले बाबा के जन्म दिवस पर आयोजित किसान मेले में शिरकत करेगें. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम
4 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हेलीकाप्टर से सुबह 11.50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वह कार से देवरिया आयेंगे. जहां सदर विधायक डॉ.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी समेत बीजेपी नेता और पार्टी की पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. दोपहर करीब 1 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत के जन्म दिवस पर आयोजित किसान दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद उप-मुख्यमंत्री पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
देवरिया में उप-मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. दोपहर करीब 3 बजे वह कार से गोरखपुर के लिए रवाना होगें. जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं.