देवरिया: दिल्ली विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करने के लिए पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. इसको लेकर किरारी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद झा देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रामराज देने का वादा किया था और गुंडाराज बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.
दरअसल, जिला पंचायत के डाक बंगले पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण का अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के किरारी विधानसभा सीट से आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत नाराज हैं. यहां की सरकार से और यहां की व्यवस्था से उत्तर प्रदेश में जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर और वर्ग के नाम पर बांटने वाली सरकार ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उत्तर प्रदेश के लोग अब अरविंद केजरीवाल के मॉडल को पसंद कर रहे हैं. दिल से चाहते हैं कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोगों को विकल्प दे.
जिला परिषद चुनाव आप पार्टी मजबूती से लड़ेगी
विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश के लोगों को इस सरकार से मुक्ति देंगे और एक नया विकल्प जनता को देंगे. उसी को लेकर आज मैं देवरिया आया हूं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले जिला परिषद का चुनाव आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक-एक जिला परिषद की सीट पर हम लोग मजबूत उम्मीदवार देने जा रहे हैं.
किसानों के साथ खड़ी है पार्टी
आप के विधायक ऋतुराज ने कहा कि आज किसानों के साथ कोई पार्टी अगर खड़ी है, तो वह आम आदमी पार्टी है. प्रदेश सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, यह सरकार मजदूर विरोधी है. लॉकडाउन के समय बिहार और यूपी के मजदूरों को इतनी यातनाएं सहनी पड़ीं. क्या यह सरकार उनके लिए बस नहीं चला सकती थी? क्या यह सरकार उनके लिए ट्रेन नहीं चला सकती थी? ट्रेन चलाई वह भी बाद में. लोग भूखे-प्यासे मर गए.