उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: गला काटकर की थी पत्नी के प्रेमी की हत्या, तीन माह बाद बरामद हुआ कंकाल

यूपी के चित्रकूट में तीन माह पहले एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर मृतक का कंकाल बरामद किया है.

तीन माह बाद बरामद हुआ कंकाल.

By

Published : Oct 6, 2019, 9:58 AM IST

चित्रकूट: पुलिस ने तीन माह पहले हुई हत्या का खुलासा किया है. तीन माह बाद पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर मृतक का कंकाल बरामद किया है. पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने उसके प्रेमी का गला काटकर कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित देवांगना घाटी के जंगल मे फेंक दिया था. बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के चित्रकूट सीतापुर चौकी क्षेत्र के कटरा गुदर निवासी व्यक्ति की पत्नी से अवैध संबंध थे.

तीन माह बाद बरामद हुआ कंकाल.

जानें पूरी घटना

  • यह संबंध उसके मायके बरगढ़ में तब बने थे, जब मृतक वहां ट्रैक्टर चलाता था.
  • 7 जुलाई 2019 को वह अपनी प्रेमिका से मिलने कटरा गुदर आया.
  • पति ऊदल ने अपनी पत्नी और धीरज दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
  • आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद उसने पत्नी व प्रेमी दोनों को पीटा.
  • प्रेमी को पीटने के बाद पति ने धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी.

शव को देवांगना घाटी में फेंका
हत्या के बाद शव को गद्दे में बांधकर साइकिल से ले जाकर देवांगना घाटी में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने के बाद पति अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया, जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां राम दुलारी ने 4 अगस्त को बिसंडा थाने में पति और उसकी पत्नी के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई.

एसपी मनोज कुमार झा ने किया खुलासा
एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि बिसंडा थाने से मामला उनके पास आया तो उन्होनें मृतक की मां को बुलाकर पूरी जानकारी लेने के बाद पड़ताल शुरू की. सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर ने पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ करने के बाद सच्चाई उजागर होने पर ऊदल के निशानदेही पर देवांगना घाटी से कंकाल बरामद किया गया. कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का सामान किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई. सच्चाई उजागर होने पर देवांगना घाटी से कंकाल बरामद किया गया है. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. आरोपी की पत्नी की तलाश की जा रही है.
मनोज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details