लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने डीजीपी को हटाए जाने की जो बात कही है वह बिल्कुल ठीक है. ऐसे डीजीपी के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा डीजीपी के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है, पक्षपात बड़ा है. मैंने खुद उनसे बात कर कहा था कि वह निर्दोषों पर अन्याय ना होने दें, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि चुनाव आयोग सख्त कदम उठाएं.
डीजीपी ओपी सिंह को लोकसभा चुनाव से पहले हटा देना चाहिए: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को तुरंत हटाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस डीजीपी के मातहत डकैती डाल रहे हों, उसकी मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.
अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले भी डीजीपी बदले जाते रहे हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग को सबसे पहला काम यही करना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के जगह पर किसी अन्य को जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने कहा कि डीजीपी के मातहत अधिकारी घरों में घुसकर लूट कर रहे हैं. निर्दोष लोगों को जेल में डाल देते हैं.