बुलंदशहर : कोतवाली नगर क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती को छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसी के किराएदार ने 22 मार्च को जिंदा जला दिया था. बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं बीती रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.
अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने बयान दिया था.
22 मार्च को नगर कोतवाली क्षेत्र बुलंदशहर के सरायधारी मोहल्ले में एक युवती को उसके साथ हो रही बदसलूकी का विरोध करना महंगा पड़ गया. युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक ने विरोध करने पर केरोसिन डालकर पीड़िता को जला दिया और वहां से फरार हो गया. युवती के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बालिका का पूरा शरीर आग से झुलस चुका था.
बता दें कि इस घटना की सूचना पाकर नगर कोतवाली प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. आनन-फानन में पुलिस ने स्थिति को संभाला था और तत्परता से महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भेज दिया गया था.
युवती ने जिला अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर होने से पहले अपने बयान में बताया था कि उसी के घर में रहने वाली किरायेदार के देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का विरोध करने पर उसके साथ ये हश्र किया.
पीड़िता ने बताया था कि जब वह घर में अकेली थी. उस युवक ने युवती को घर में अकेला समझकर बहाने से उसका दरवाजा खुलवा लिया और जबरदस्ती करने लगा था. जिसका विरोध करने पर युवती को युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी. हालांकि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था.वहीं दिन-ब-दिन पीड़िता की हालत बिगड़ती ही चली गई और अंत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता की बीते रात मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना से परिजनों में गम का माहौल है. वहीं इस दरिंदगी करने वाले युवक को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है.