बुलंदशहर:पुलिस ने बुधवार देर रात एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पूर्व में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से अपने साथियों के संग जा रहा था. तभी पुलिस से इनकी मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली भी लग गई.
बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जिले में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है. उसके सिर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
लूट की कई वारदातों को दे चुका है अंजाम.
क्या है पूरा मामला?
- जिले के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना है.
- पुलिस चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी.
- जवाबी कार्रवाई में एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
- पकड़े गए शरीफ उर्फ गुरुवा पर पूर्व में लूट और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं.
- पुलिस ने बदमाश के पास से चार जिंदा कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के सिर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
- गोपाल सिंह, सीओ खुर्जा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST