उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने की साधु की गला रेतकर हत्या

बुलंदशहर में होली के दिन एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. साधु की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. घटना के बाद गांव में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

By

Published : Mar 29, 2021, 5:12 PM IST

बुलंदशहरःजिले में होली के दिन निर्मम हत्या की खबर आने से सनसनी फैल गई. एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना से गांव में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आशंका जताई है की गले पर निशान देखकर लग रहा है कि चाकू से गला रेता गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

बुलंदशहर में हत्या

शिकारपुर की घटना, चाकुओं से गोदकर हत्या
जिले के शिकारपुर क्षेत्र में गांव आंचरू कला है. गांव के श्मशान घाट पर अशोक कुमार (51) एक हफ्ते से रह रहे थे. वह श्मशान स्थित एक बाबा की समाधि पर पूजा-पाठ करते थे. ग्रामीणों के अनुसार अशोक कुमार ग्राम कैलावन थाना सलेमपुर के निवासी थे. होली के दिन सुबह करीब 7 बजे लोग बाबा की समाधि पर पहुंचे तो पुजारी अशोक का रक्तरंजित शव पड़ा था. इनकी गर्दन पर चोट व धारदार हथियार से गोदे जाने के निशान हैं.

झोपड़ी में लग चुकी है आग
उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले भी अशोक कुमार गांव में रहने आए थे. वह 1 जनवरी 2021 को शिकारपुर के मंडी के सामने स्थित रविदास मूर्ति के बगल में एक झोपड़ी में ठहरे हुए थे. उस दिन झोपड़ी में आग लगाई गई थी और एक खोखे वाले को फंसाने का प्रयास किया गया था. उस समय वहां पर सीसीटीवी कैमरे में अशोक कुमार अपनी झोपड़ी से निकलते हुए देखे गए थे. पुलिस खुद अपनी झोपड़ी में आग लगाने और दूसरे को झूठा फंसाने के आरोप में इनकी तलाश कर रही थी लेकिन यह लापता हो गए थे. करीब एक सप्ताह से यह ग्राम आंचरू कला के श्मशान घाट पर रहने लगे थे और वहां उसी मजार में रह रहे थे. वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर इनका शव मिला है. यह भी जानकारी में आया कि यह शराब, मादक पदार्थ आदि के सेवन के आदि थे. अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पहले भी हुई है साधुओं की हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले भी बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में दो साधुओं की मंदिर परिसर में सोते वक्त धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ेंः ताजमहल में छेड़छाड़ को लेकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

हर पहलू पर होगी जांच
सीओ बिजेंद्र रस्तोगी और कोतवाल सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details