बुलंदशहर:कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देशभर में सोमवार से लॉकडाउन-3 जारी है. इस बीच जनता की सुविधाओं के मद्देनजर बुलंदशहर जिला प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को छोड़कर, शहर व ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं संबंधी दुकानें खोलने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
जारी निर्देशों के तहत जिले में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक स्टेशनरी की दुकानें खुलेंगी. गर्मी के मौसम को देखते हुए एसी, कूलर, पंखा, इनवर्टर, बैटरी की दुकान खोलने का फैसला लिया गया है.
वहीं, लॉकडाउन के बीच वाहन रिपेयरिंग की दुकानें भी खुल सकेंगी. इसके अलावा कृषि कार्य संबंधी दुकानें भी खोली जा सकती हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जमीन पर गोल घेरे पेंट किए जाएंगे तथा सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलेंगे.
दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है कि वह सैनिटाइजर का उपयोग करने के बाद ही सामानों की बिक्री करेंगे. शहर की ज्यादातर दुकानें अभी भी बंद पड़ी हैं. शायद उन व्यापारियों को जिला प्रशासन के निर्देशों की जानकारी नहीं हो सकी है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बुक सेलर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि सभी व्यापारी डीएम के इस फैसले का स्वागत करते हैं. लॉकडाउन में दुकान बंद होने से छोटे व्यापारियों को काफी संकट झेलनी पड़ी, जो भी जमा पूंजी थी उसी में अपना खर्च चला रहे थे.