उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः स्याना हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को बना दिया महामंत्री

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 3 दिसंबर 2018 की हिंसा के आरोपी रहे शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान से जोड़ा गया है. यानी अब केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला महामंत्री के पद पर हिंसा के आरोपी की ताजपोशी की गई है.

etv bharat
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना

By

Published : Jul 18, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में बहुचर्चित बुलंदशहर हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया है. जमानत पर जेल से बाहर आए स्याना कांड के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने स्वयं अपने हाथों से मनोनयन पत्र सौंपा.

मनोनयन पत्र.

स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर 3 दिसम्बर 2018 हुई हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत एक नवयुवक की जान गई थी, जिसमें 27 नामजद, जबकि 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हिंसा के दौरान पुलिस चौकी समेत वहां मौके पर खड़े पुलिस वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को भी तोड़-फोड़कर आग के हवाले कर दिया गया था. इस हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल वर्तमान में जेल से जमानत पर हैं. अब इनको केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नियुक्त किया गया है.

शिखर अग्रवाल हिंसा के वक्त भी बीजेपी के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्याना क्षेत्र से निभा रहे थे. हिंसा के बाद इन पर राजद्रोह, लोगों को भड़काने, दंगा करवाने, आगजनी, बलवा आदि की धारा लगी थी. ईटीवी भारत ने जब जिलाध्यक्ष से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कोई भी एनजीओ बना सकता है. बीजेपी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि जिस अभियान से शिखर अग्रवाल को जोड़ा गया है, यह अभियान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए चलाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details