उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: पुलिस ने लापता युवक को महज 10 घंटे में किया बरामद

By

Published : Aug 3, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र स्थित गांव दिघी निवासी व्यापारी अरुण शर्मा रविवार सुबह बाइक से बाजार गया था, जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.

थाने में आईजी के साथ लापता युवक.
थाने में आईजी के साथ लापता युवक.

बुलंदशहर :जनपद के पहासू थाना क्षेत्र में रविवार को रहस्यमयी ढंग से लापता एक शख्स को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बुलंदशहर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाने पर आईजी मेरठ जोन पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी.

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र स्थित गांव दिघी निवासी व्यापारी अरुण शर्मा रविवार सुबह बाइक से बाजार गया था, जहां वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों की तहरीर पर अरनिया पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई. वहीं देर शाम आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान लापता हुए अरुण शर्मा का फोन परिजनों के पास आया. उसने अपनी मौजूदगी अरनिया थाना क्षेत्र में बताई. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को अरुण शर्मा की बाइक व अन्य सामान पहासू छतारी मार्ग स्थित एक खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बरामद किया.

अरुण मुख्य रूप से किराना व्यापारी है. दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. व्यापारी के लापता होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, क्योंकि हाल ही में खुर्जा निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी होते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने महज 10 घंटे के अंदर अरुण को अरनिया थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसे मानसिक रूप से कोई बीमारी है. पूर्व में भी वह बाइक से चक्कर आने के बाद गिर चुका है. रविवार सुबह भी जब वह बाइक चला रहा था, अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा. जब उसे होश आया तो वह अरनिया थाना क्षेत्र में था. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नजर नहीं आ रहा है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details