उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: अपहृत बालिका का नहीं मिला सुराग, जांच के लिए टीम गठित

बुलन्दशहर में बीती रात शादी समारोह से लौट रही 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने बालिका की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

जानकारी देते एसएसपी एन कोलांची.

By

Published : Mar 11, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर :बीतीरात एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.पीड़िता के रिश्तेदार की तरफ से तीन लोग नामजद किये हैं, जिनमें से दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी एन कोलांची.


बुलन्दशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि रिश्ते में लगने वाली बहन के साथ एक शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी अचानक चार कार सवार युवकों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और फिर मोबाइल और करीब 20 हजार रुपये नगद छीन लिया.इसके बाद हथियारों के बल पर बालिका कोउठा कर ले गए.


जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह और एसएसपी एन कोलांची मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेइस घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिएहैं. वहीं मौके पर पुलिस बल के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद हैं. पूरे क्षेत्र में पुलिस कीसघन तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल मौके से पुलिस को एक सिम भी बरामद हुआ है. बालिका के रिश्तेदार का इलाज चल रहा है.


एसएसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस मामले में तीन लोग नामजद किये गए हैं,जिनमें से दो को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ चल रही है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई गई है औरबालिका को खोजने का प्रयास जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काकहना है कि उनकी प्राथमिकता है कि सकुशल 13 वर्षीय बच्ची की तलाश की जाये. साथ ही आरोपियों को भी पकड़ा जाए. पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू से जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details