बुलंदशहर:बुलंदशहर विकास प्राधिकरण में अब नक्शा पास कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. पेपरलेस व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए अब लखनऊ की तर्ज पर यहां भी सिर्फ सात दिन के भीतर कोई भी नक्शा पास हो जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल कारगर सिद्ध होगा.
घर बैठे करें ऑनलाइननक्शे का आवेदन
हम जब भी कोई आवासीय या अन्य नक्शा पास कराने को लेकर प्राधिकरण में जाते हैं तो अक्सर देखा गया है कि काफी चक्कर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर लगाने पड़ते थे. अब इसे काफी सरल करने को तमाम कवायादें हो रही हैं. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर ही हर तरह के नक्शे पास होंगे. वो भी शत प्रतिशत पेपरलेस व्यवस्था से सिर्फ ऑनलाइन और वो भी महज सात दिन में. पहले नक्शा पास कराने को विकास प्राधिकरण के एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में अनेकों चक्कर लगाने होते थे. अब सिर्फ उपभोक्ता को अपना नक्शा ऑनलाइन सबमिट करना है. इसमें बुलंदशहर विकास प्राधिकरण भी अब लखनऊ की तर्ज पर सभी नक्शों को ऑनलाइन स्वीकृति देने का काम कर रहा है. इसके लिए ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल के नाम से एक ऐप लॉन्च किया गया है. उस ऐप के जरिए अब घर बैठे ही कोई भी कभी भी नक्शे के लिए अप्लाई कर सकता है.