उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: खुर्जा के एनआरईसी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग तेज

खुर्जा का एनआरईसी डिग्री कॉलेज करीब 100 वर्षों से भी ज्यादा पुराना है. काफी लंबे समय से इस कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग चली आ रही है. एनआरईसी कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

खुर्जा के एनआईसी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग

By

Published : Jul 16, 2019, 7:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जनपद के सबसे प्राचीन कॉलेज के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले एनआरईसी डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग का मामला आंदोलन बनता जा रहा है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एनआरईसी डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनवाने की मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय संघर्ष समिति खुर्जा के बैनर तले पिछले एक साल से संघर्ष कर रहा है. खुर्जा से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की दूरी करीब 90 किलोमीटर है, जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खुर्जा के एनआरईसी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग तेज

विश्वविद्यालय बनाने की मांग का है मामला -

  • सबसे प्राचीन कॉलेज में से एक है एनआरईसी डिग्री कॉलेज.
  • पिछले एक साल से छात्र विश्वविद्यालय संघर्ष समिति खुर्जा इस मांग को उठाता चला रहा है.
  • विश्वविद्यालय बनाने की सभी शर्तों को बारीकी से अध्ययन भी गवर्नर के द्वारा किया जा चुका है
  • यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल से यहां का प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है.
  • केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है.
  • प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से प्रतिनिधि मंडल मिल चुका है.
  • सीएम से कई बार पत्र लिखकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग की जा चुकी.
  • पिछले साल जुलाई माह से लगातार कभी आमरण अनशन, कभी धरना प्रदर्शन तो कभी भूख हड़ताल यूनिवर्सिटी की मांग पर किये जाते रहे हैं.
  • स्नातक और परास्नातक में सीटें सीमित होने की वजह से अनेक छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details