उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: जूनियर इंजीनियर्स का हाई वोल्टेज हंगामा, एडीएम ने कराया शांत

बुलंदशहर में बीते 30 नवंबर को जिला स्तरीय बैठक के दौरान बिजली गुल हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने जेई को जेल भेजा था. इसके चलते अन्य जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. फिलहाल एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार सिंह ने मामले को शांत कराते हुए प्रदर्शन को समाप्त करा दिया है.

By

Published : Dec 4, 2019, 7:37 AM IST

Published : Dec 4, 2019, 7:37 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

etv bharat
रविन्द्र कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी

बुलंदशहर: जिले में 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में पांच मिनट की ट्रिपिंग के बाद हंगामा हो गया था. इस मामले में प्रशासन ने जेई को कोतवाली पुलिस ने थाने में बैठा लिया था. जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस हंगामे को शांत कराया. इस बात को लेकर जूनियर इंजीनियर ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को सामूहिक तौर से इस्तीफा दे दिया था.

जानकारी देते आरसी द्विवेदी, कर्मचारी नेता

एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने जूनियर इंजीनियर और महकमे के संगठनों के नेताओं से वार्ता कर हड़ताल वापस लेने के लिए सभी को मना लिया और सामूहिक तौर पर जेई ने जो इस्तीफा दिया था उसे भी वापस ले लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय बैठक के दौरान बिजली गुल हो गई थी.
  • लगभग 5 मिनट तक बिजली न आने पर डीएम के आदेश पर जेई को कोतवाली पुलिस ने थाने में बैठा लिया था.
  • इस बात को लेकर जेई ने आरोप लगाया कि उसके साथ थाने में बदतमीजी भी हुई है.
  • जूनियर इंजीनियर अपने साथी के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहरः बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का मुख्य अभियंता के दफ्तर पर प्रदर्शन

  • जूनियर इंजीनियर्स ने मुख्य अभियंता को सामूहिक तौर पर इस्तीफा सौंप दिया था.
  • एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया.
  • कर्मचारी नेता आरसी द्विवेदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि डीएम के अवकाश से वापस आने के बाद इस बारे में उनसे बात की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details