उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: पैसों के लालच में रचा था दुष्कर्म का षड्यंत्र, पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jun 14, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

खुर्जा में कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने से बेहोश हुई युवती के साथ दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने फर्जी पाया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसों की लालच में यह षड्यंत्र रचा गया था.

राघवेंद्र मिश्रा, सीओ.

बुलंदशहर:गुरुवार को सड़क किनारे नशे की हालत में युवती के मिलने का मामला सामने आया था. मामले में युवती की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं इसकी विस्तृत विवेचना की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया.

रुपयों के लिए रचा गया दुष्कर्म का फर्जी माममा.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के धरपा गांव के पास NH-91 पर गुरुवार को बदहवास हालत में एक युवती मिली थी.
  • उसने पुलिस को खुद को नाबालिग बताया.
  • युवती ने बताया कि खुर्जा मंदिर से लौट रही थी तभी उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया.
  • फिर युवती के परिचित जीतू नाम के युवक ने उसे कार में लिफ्ट दी.
  • जीतू के अलावा एक अन्य शख्स भी उस कार में सवार था.
  • इसके बाद युवक ने युवती को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई.
  • इसके बाद युवकों ने उसके साथ दरिंदगी कर हाईवे पर फेंक दिया गया.
  • वहीं पीड़िता की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जीतू नामक युवक पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी.
  • इसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.

एफआईआर में युवती को नाबालिक बताया गया था. जबकि युवती शादीशुदा है और उसका 4 साल का बच्चा भी है. मनीष सैनी पर मुकदमा दर्ज है, जिसका जीतू सैनी गवाह है. जीतू पर फैसले का दबाव बनाने के लिए यह षडयंत्र रचा गया था.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ, बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details