बुलंदशहर:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करते हैं. वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करने वालों को किसान विरोधी बताया.
92 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 सड़कों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने विजय सिंह पथिक के नाम से एक हर्बल पार्क का भी शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के समय प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने 90 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
'विकास करने पर विश्वास करती है भाजपा'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो काम सरकारें 60 साल में नहीं कर पाईं, वह नरेंद्र मोदी ने 6 साल में पूरा कर विश्व में भारत का डंका बजाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति या धर्म की राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास करने पर विश्वास करती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी को सत्ता की नहीं, बल्कि देश के किसान, गरीब, मजदूरों और जवानों की फिक्र रहती है.
डिप्टी सीएम के जिले में रहे कई कार्यक्रम
डिप्टी सीएम ने भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ जिला कार्यालय गंगानगर में एक बैठक की. इसके अलावा उन्होंने नगर के शिव वाटिका में व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे और सदर बुलंदशहर से विधायक रहे भूतपूर्व मंत्री वीरेंद्र सुरभि के घर भी पहुंचे और परिवारीजनों से मुलाकात की.