उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल

बुलंदशहर के जहांगीरपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल पीड़ित

By

Published : Apr 25, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला आपसी वर्चस्व का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल
बुलंदशहर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
  • आपसी वर्चस्व को लेकर जहांगीरपुर के जवा गांव में दो गुटों में संघर्ष हुआ.
  • दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
  • इंस्पेक्टर जहांगीरपुर ने बताया कि काफी लंबे समय से दोनों ही परिवारों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है.
  • एक पक्ष के सभी लोग खेत पर गेंहू की फसल की कटाई करने गए हुए थे तभी दूसरे पक्ष के लोग एकत्र हो गए और आपस में कहासुनी होने लगी.
  • कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक जा पहुंची.
  • फिलहाल घायलों को खुर्जा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहांगीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही पक्षों का एक ही खानदान है और अक्सर खुद को बड़ा दिखाने के चक्कर में दोनों परिवारों में लड़ाई रहती है. दोनों ही पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है, जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details