उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत - क्वारंटाइन

जिले के शिकारपुर नगर के एक आयुर्वेद चिकित्सक की मौत दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने से हुई. 07 अप्रैल को डाॅ. देवेन्द्र कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बुलन्दशहर के राणा हाॅस्पिटल, जिला अस्पताल के इमरजेन्सी कक्ष एवं संस्कार हाॅस्पिटल में उपचार के उपरान्त दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर किया गया था.

बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत
बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत

By

Published : Apr 11, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर नगर के एक आयुर्वेद चिकित्सक की मौत दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने से हुई. डीएम और एसएसपी ने शिकारपुर नगर जाकर दौरा किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई इलाकों को सील करने की कार्रवाई करते हुए सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. शिकारपुर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र को हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए सील किया गया.

बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत

हम आपको बता दें कि दिनांक 07 अप्रैल को डाॅ. देवेन्द्र कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बुलन्दशहर के राणा हाॅस्पिटल, जिला अस्पताल के इमरजेन्सी कक्ष एवं संस्कार हाॅस्पिटल में उपचार के उपरान्त दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. जिलाधिकारी ने बुलंदशहर नगर उक्त तीनों स्थलों का निरीक्षण करते हुए राणा हाॅस्पिटल, जिला अस्पताल में इमरजेन्सी कक्ष एवं संस्कार हाॅस्पिटल को सैनेटाइज कराते हुए सील करने के निर्देश दिये.

बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने वाले डाॅक्टर, स्टाफ, नर्स को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटाइन एवं अस्पताल स्टाफ के सम्पर्क में आने वाले परिवार के लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया जाये.

बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में कोरोना से हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग की टीम आस-पास के सर्किल एरिया में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जिलाधिकारी रविंद्रकुमार ने दिवंगत चिकित्सक के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनके क्लीनिक पर कार्य करने वाले स्टाफ एवं पिछले 14 दिनों में जितने भी मरीज इस दौरान उनके द्वारा देखे गये तथा उनके सीधे सम्पर्क में आये सभी लोगों का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटाइन और होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details