बुलंदशहरःतीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन तमाम कवायद कर रहा है. लेकिन, जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लग रहा है और जन समस्याओं को लेकर लोग लामबंद होना शुरू हो गए हैं. जनपद के यमुनापुरम की एच-ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.
जन समस्याओं को लेकर लामबंद हुए लोग
जन समस्याओं को लेकर लोग लामबंद होना शुरू हो गए हैं. जिले की पॉश कॉलोनियों में से एक यमुनापुरम के एच-ब्लॉक में मतदाताओं ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से सड़क नहीं बनीं, नागरिकों में खासा आक्रोश है, जिस वजह से लोगों ने उपचुनाव के बहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है.
लगवा दिए हैं बैनर
यमुनापुरम में स्थानीय निवासियों ने बैनर तक लगवा दिए हैं. गुस्साए लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि जनता की तरफ कभी ध्यान नहीं देते. चुनाव के समय पर ही याद आती है. चुनाव जीतने के बाद पूछते तक नहीं. नागरिकों का कहना है कि, कहने को तो हम शहर में रह रहे हैं लेकिन दिन भर धूल और गन्दगी से दो-चार होना पड़ता है. अगर बारिश हो जाए तो उनकी दिक्कत और बढ़ जाती हैं.
लोगों का फूट रहा गुस्सा
जनपद में यमुनापुरम का एच-ब्लॉक कोई अकेला क्षेत्र नहीं हैं, जहां लोग मतदान के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. इससे पहले भी डीएम आवास के पास कृष्णानगर क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी मांगों को लेकर चुनाव में बहिष्कार की घोषणा की थी. वहां चुनाव बहिष्कार से सम्बंधित बैनर तक लगा दिए थे.डिप्टी गंज इलाके में भी व्यापारियों ने अव्यवस्थाओं को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. हालांकि, नगर वासियों की तरफ से इस बीच आरोप लगते रहे हैं कि जो भी लोग शहर में चुनाव के बहिष्कार के बैनर लगवाते हैं, वह रातों रात गायब हो जाते हैं.
काफी समय हो चुका है, यहां बहुत दिक्कतें हैं. न कोई सड़कों की सुध लेने वाला है और न ही सफाई की. हम चुनावों के बहिष्कार का ऐलान करके प्रशासन के अधिक मतदान के प्लान को ठेंगा और जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने चाहते हैं. समस्याओं को लेकर कई बार जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात हो चुकी है, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
-डीपी सिंह राणा, स्थानीय