बुलन्दशहर: जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र के पचोता गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सतीश यादव ने गुरुवार को जब टोक्यो ओलंपिक में पहला मुकाबला जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो उनके गांव में जमकर जश्न मनाया गया. सतीश की इस सफलता से उनके परिवार सहित पूरा गांव बहुत उत्साहित है. उनका पूरा गांव सतीश की जीत के लिए दुआ कर रहा है. सभी को विश्वास है की सतीश अब गोल्ड जीतकर ही भारत आयेगें.
सतीश के घर में गुरुवार सुबह से ही उनका मुकाबला देखने के लिए पूरा गांव जमा था. लोग टकटकी लगा कर सतीश का मैच देख रहे थे. जैसे ही सतीश के क्वार्टर फाइनल में जाने का ऐलान हुआ लोगों में खुशी दौड़ गई.
बता दें कि सतीश यादव जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव पचोता के रहने वाले हैं. बुलंदशहर के लोगों को अब स्पर्धा में बचे जिले के एकमात्र खिलाड़ी से ही पदक की भी उम्मीद लगी है. सतीश पदक के मजबूत दावेदार भी हैं. इससे पहले सतीश कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहरा चुके हैं. 2014 में एशियन एशियन गेम्स में कांस्य पदक, 2015 में बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2019 में बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप में वे कांस्य पदक जीत चुके हैं.हालांकि हाल ही में चोट लगने के कारण सतीश जर्मनी में हुए कोलोगन बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे और उन्हें मैच ना होने के कारण सिल्वर मेडल दिया गया.